[post-views]

बादशाहपुर में बिना रीडिंग एवरेज बिल ने बढ़ाई बिजली उपभोक्तओं की धड्कन

57

दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम बादशाहपुर सब डिवीजन के अंतर्गत अधिकारीयों की कार्यशेली एवं कर्चारियों की कामचोरी साफ़ तौर पर देखने को मिल रही है। बिजली कर्मचारियों पर आये दिन भ्रष्टाचार एव कार्यो में लेटलतीफी तथा उपभोक्ताओं की शिकायतों पर कार्यवाही नही करने के आरोप लगते रहे है। वही क्षेत्र में बिजली विभाग द्वारा घरों में लगे बिजली के मीटर की नियमित रीडिंग लेकर बिल नही बनाने से अब उपभोक्ताओं की जेब पर ज्यादा भार आ गया है। बिजली उपभोक्ताओं को कभी एवरेज बिल के हिसाब से 700 से 800 बिल भेजा जाता है तो कभी अचानक 7 हजार से 8 हजार बिल भेज दिया जाता है, जिसे देख बिजली उपभोक्ताओं की धड़कने बढ़ने लगती है। बिजली निगम की कार्यप्रणाली हमेशा ही सवालों के घेरे में रहती है। उपभोक्ताओं की जेबों पर भारी-भरकम बिजली के बिल भेजकर आर्थिक चोट मारी जा रही है। हालत यह है कि उपभोक्ताओं के मीटर सही काम कर रहे है, फिर भी विभाग की ओर से लापरवाही करके एवरेज के आधार पर बिजली भेजे जा रहे हैं। उपभोक्ताओं का कहना है कि उनके मीटर ठीक काम कर रहे है, लेकिन रीडिंग नही लेकर जाने से विभाग कभी कम तो कभी जरूरत से ज्यादा बिजली बिल भेज कर उपभोक्ताओं की समस्यां बढ़ा रहा है। सही मीटर चलने के बावजूद उपभोक्ताओं को एवरेज बिल भेजना कितन उचित है इस बात पर उच्च अधिकारीयों को स्पष्टीकरण देना चाहिए। विभाग द्वारा नियमित कर्मचारियों को हर घर भेजकर मीटर की रीडिंग करानी चाहिए ताकि लोगों को सही बिल भेजकर नियमों के अनुसार कार्य हो सके। इस सन्दर्भ में एसडीओ बादशाहपुर से सम्पर्क करने के प्रयास किया और संदेश भेजा गया, लेकिन खबर लिखे जाने तक उनसे सम्पर्क नही हो सका।

Comments are closed.