[post-views]

प्रदूषण के प्रकोप से जूझ रहा दिल्ली एन.सी.आर. : शरद गोयल

140

गुड़गांव, 11 दिसम्बर (अजय) : समाज सेवी शरद गोयल कहते है कि देश की राजधानी दिल्ली व एनसीआर में मौजूदा समय में विश्व की सबसे प्रदूषित शहरों में सबसे शीर्ष पर है. यहां हवा की गुणवत्ता दिन पर दिन और खराब होती जा रही है. आलम यह है कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल एन.जी.टी  द्वारा बीते दिनों में दिल्ली राज्य सरकार पर लगाए गए 25 करोड़ रुपये के जुर्माने का भी कोई असर होता नहीं दिख रहा है. लोग आज भी बैगर किसी रोक-टोक के प्लास्टिक जला रहे हैं और उन्हें रोकने वाला कोई नहीं है. दिल्ली सरकार ऐसे लोगों को रोक पाने में पूरी तरह से विफल दिख रही है. ध्यान हो कि राज्य में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए एनजीटी  ने बीते दिनों ही आदेश ना मानने और ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई न करने की वजह से दिल्ली सरकार  पर 25 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था. इतना ही नहीं दिल्ली सरकार को एनजीटी का आदेश सही से लागू न करने की स्थिति में अतिरिक्त 25 करोड़ रुपये सिक्यूरिटी डिपोजिट के तौर पर भी जमा कराने को कहा गया था. लेकिन यही हाल दिल्ली एन.सी.आर. के क्षेत्र में भी देखने को मिल रहा है शरद गोयल कहते है कि गुरुग्राम में भी इन दिनों प्रदुषण बड़े स्तर पर हवा को जहरीला कर चूका है जिस पर बड़े और सख्त कदम उठाने की जरूरत है

इस वजह से बढ़ रहा है प्रदूषण
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण की वजह तलाशने के लिए जब एनडीटीवी की टीम मुंडका के पास नीलवाल इलाके में गई तो उन्हें वहां के लोग नियमों को दरकिनार कर प्लास्टिक व अन्य चीजें खुलेतौर पर जलाते दिखे. इतना ही नहीं आग के आसपास से गुजरने वाले लोग प्लास्टिक थैलियां आग में फेंकते भी देखे गए. कई ट्रक आसपास के बाजार से कचरा उठाकर यहां डालते भी देखे गए.

Comments are closed.