[post-views]

एनआरआई महिला ने बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के लिए 11.94 एकड़ जमीन दी

29

अहमदाबाद  | अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के लिए जमीन संपादन बड़ी समस्या बनी हुई है और ऐसे में एक एनआरआई महिला ने इसके लिए अपनी 11.94 एकड़ जमीन दे दी है| वडोदरा जिले की पादरा तहसील के चाणसद की मूल निवासी सविताबेन अपने पुत्र के साथ जर्मनी में रहती हैं और वहां एक भारतीय रेस्टोरंट चलाती हैं| 33 साल पहले शादी कर जर्मनी में स्थायी हुई सविताबेन के पास 71 एकड़ पैतृक जमीन है| जिसमें से सविताबेन ने 11.94 एकड़ जमीन बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के लिए दे दी और जर्मनी रवाना भी हो गईं| यह जानकारी नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) के प्रवक्ता धनंजय कुमार ने दी|

उन्होंने बताया कि सविताबेन बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के लिए जमीन देने के लिए भारत आई थीं और प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद जर्मनी लौट गई हैं| गुजरात में इस योजना के लिए जमीन का पहला हिस्सा मिला है| 508 किलोमीटर लंबे बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के लिए गुजरात और महाराष्ट्र में करीब 1400 हेक्टर जमीन की दरकार है| जिसमें 1120 हेक्टर जमीन निजी मालिकी की है| जिसके लिए 6000 जमीन मालिकों को रुपए देने होंगे| फिलहाल एनएचएसआरसीएल मुंबई को बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के लिए केवल 0.09 प्रतिशत जमीन उपलब्ध हुई है|

Comments are closed.