[post-views]

रोजगार के समाधान के लिए एकत्रित होकर सरकार तक पहुंचेगें आवाज : वशिष्ठ गोयल

32

गुड़गांव, 19 नवम्बर (अजय) : केंद्र व राज्य में रोजगार तथा नौकरियां देने का बड़ा-बड़ा दावा करने वाली सरकार अब क्षेत्र के युवाओं को जवाब देने में पीछे हट रही है। वरिष्ठ समाजसेवी तथा नव जन चेतना मंच के संयोजक वशिष्ठ गोयल ने सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि सोहना क्षेत्र तथा मेवात की जनता को सरकार द्वारा बड़े बड़े दावे करते हुए कहा गया था कि क्षेत्र के युवाओं को रोजगार देने में सरकार अहम और बड़ी भूमिका निभाएंगी। देश में 2 करोड युवाओं को रोजगार देने की बातें कही गई थी, वहीं प्रदेश में भी भाजपा सरकार ने प्रचार प्रसार के दौरान युवाओं को कई तरह के लोग लुभावने वायदे किए थे, लेकिन उन वायदों पर सरकार अब खरी उतरती नहीं दिख रही है। क्षेत्र के लोग सरकार से उन वायदों के बारे में पूछ रही है जो वायदे करके सरकार प्रदेश में सत्ता बनाने में कामयाब हुई थी, लेकिन आज प्रदेश की जनता को न तो रोजगार मिला, नहीं सरकारी नौकरी मिली, जिसके चलते युवाओं में भारी रोष व्याप्त है। गोयल ने कहा कि खासतौर से मेवात का क्षेत्र पहले से ज्यादा और पिछड़ा है। जिस पर सरकार कुछ बोलने को तैयार नहीं है। रोजगार के समाधान के लिए एकत्रित होकर अब क्षेत्र के युवा सरकार तक अपनी आवाज को बुलंद करने का कार्य करेंगे। जिसमें नव जन चेतना मंच इन युवओं के साथ हमेशा खड़ी रहेगी और उनके अधिकार दिलाने में अहम भूमिका निभाने का कार्य करेगी।

Comments are closed.