[post-views]

वक्फ बोर्ड की जमीनों के खुर्द बुर्द करने पर वशिष्ठ गोयल गम्भीर

56
गुडग़ांव (अजय) : प्रदेश भर में वक्फ बोर्ड की जमीनों को खुर्द बुर्द करने का आरोप मुस्लिम समुदाय के लोगो ने मौजूदा वक्फ बोर्ड के चेयरमैन पर लगाया है। लोगों ने मौजूदा वक्फ बोर्ड के चेयरमैन पर जमीनों को औने पौन दामों पर लीज पर देना का आरोप लगाया है। इसको लेकर मुस्लिम समुदाय लामबंद होता नजर आ रहा है। नव जन चेतना मंच के संयोजक वशिष्ठ कुमार गोयल ने भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सरकार से सभी लीजों की जाँच करा कर उसे रद्द करने की मांग की है। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर इस मामले पर तुरंत कार्रवाई नहीं की गई तो वो इस मामले को कोर्ट में ले जाएंगे।
धार्मिक स्थलों को  लीज पर देने का ताजा  मामला बडख़ल, फरीदाबाद ईद गाह का है। इसकी दो एकड़ जमीन एग्रीकल्चर की श्रेणी में है। मामले की शिकायत मुख्यमंत्री तक की गई लेकिन कहीं से सुनवाई नहीं हो रही है। जबकि कोर्ट का ऑर्डर है कि जिस जमीन को लीज पर देना है उसको पहले कब्जा में लिया जाए। तब उसकी लीज की जाए। इसी तरह किसी जमीन को लीज पर देने के लिए आम ऐलान किया जाए लेकिन यह दोनों काम नहीं हो रहे हैं और फिर भी लीज की जा रही है। सभी नियमों को ताक पर रखे जाने के आरोप वक्फ बोर्ड के मौजूदा चेयरमैन पर मुस्लिम समाज के लोग लगा रहे हैं। अब देखना यह होगा कि हरियाणा सरकार इस मामले को कितनी गंभीरता से लेकर कार्रवाई करती है।

Comments are closed.