[post-views]

अब दीनदयाल उपाध्याय नाम से जाना जाएगा मुगलसराय जंक्शन, यूपी सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन

33

उत्तर प्रदेश का मुगलसराय जंक्शन अब पुराने नाम से नहीं, बल्कि नए नाम दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के नाम से जाना जाएगा. राज्यपाल राम नाईक ने जंक्शन का नाम बदलने के राज्य सरकार के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है. आपको बता दें की यूपी सरकार ने पिछले साल जून में मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम बदलने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी. इसके बाद सरकार ने इस प्रस्ताव को रेल मंत्रालय के पास भेजा था. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से हर रोज 250 ट्रेनें गुजरती हैं. ये एशिया का सबसे बड़ा रेलवे यार्ड और एशिया की विशालतम कोयला मण्डी है.

रेल मंत्री ने किया ट्वीट
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने मुगलसराय स्टेशन का नाम बदलने पर ट्वीट किया है, उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘नागरिकों की मांग को देखते हुए उत्तर प्रदेश में मुगलसराय जंक्शन का नाम परिवर्तित कर पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन किया गया, मुझे खुशी है कि अंत्योदय जैसा महान विचार देने वाले पं.दीन दयाल जी के नाम से अब ये जंक्शन जाना जाएगा’.

News Source : http://zeenews.india.com

Comments are closed.