[post-views]

(वाशिंगटन) ट्रंप ने नॉर्ट को ऑफर किया यूएन में राजदूत का पद

43

वाशिंगटन। हीदर नॉर्ट को संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत बनाया जा सकता है। इस पद पर फिलहाल निक्की हेली हैं। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्टेट डिपार्टमेंट की प्रवक्ता हीदर नॉर्ट को संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत पद का प्रस्ताव दिया है। हालांकि, एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि यह अब तक साफ नहीं है कि नॉर्ट ने प्रस्ताव को स्वीकार किया है या नहीं।

नॉर्ट के अलावा फ्रांस में अमेरिकी राजदूत सहित कई अन्य लोगों से भी इस मामले में संपर्क किया गया है। उल्लेखनीय है कि इस माह की शुरुआत में हेली ने घोषणा की थी कि वह साल के अंत में पद छोड़ देंगी। हेली दक्षिण केरोलाइना से गवर्नर रह चुकी हैं।
नॉर्ट पहले पत्रकार थीं। उन्हें अप्रैल 2017 में स्टेट डिपार्टमेंट का प्रवक्ता नियुक्त किया गया था। उन्होंने पूर्व सेक्रेटरी ऑफ स्टेट रेक्स टिलरसन व इस वक्त के सेक्रेटरी ऑफ स्टेट माइक पॉम्पियो के साथ काम किया है। नॉर्ट को स्टीव गोल्डस्टीन की जगह भी पद देने के बारे में भी पहले विचार किया गया था। गोल्डस्टीन पब्लिक डिप्लोमेसी और पब्लिक अफेयर्स मामलों में अंडर सेक्रेटरी थे।

Comments are closed.